• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 8

‘ग्राम-2016’ का समापन, मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए की कई घोषणाएं

‘ग्राम’ से आएगी राजस्थान में नई कृषि क्रांति : मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 का सफल आयोजन राजस्थान में एक बड़ी कृषि क्रांति की शुरुआत है। यह सम्मेलन प्रदेश के लाखों किसानों और पशुपालकों के खेतों में समृद्धि की फसल उगाने के साथ ही उनके चेहरों पर मुस्कान लाएगा। मुख्यमंत्री राजे शुक्रवार को जयपुर एग्जीबिशन एवं कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन के जरिये राज्य सरकार ने उद्यमियों और किसान के बीच की दूरी को कम कर एक सेतु बनने का काम किया है। हमारा संकल्प है कि खेती एक लाभकारी व्यवसाय में बदले। सम्मेलन से लौटने के बाद हमारा अन्नदाता किसान अपने खेत में ज्यादा बोएगा, ज्यादा उगाएगा, ज्यादा बेचेगा, ज्यादा कमाएगा और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मार्केट से ज्यादा जुड़ पाएगा। किसानों के जीवन में आने वाली खुशहाली से निश्चय ही राजस्थान भी तरक्की के नए पथ पर आगे बढ़ेगा।

जल्द सामने आएंगे सुखद परिणाम
राजे ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने खेत और किसान तथा पशु और पशुपालक की खुशहाली के लिए ऐसा आयोजन किया है, जिसके सुखद परिणाम जल्द ही सामने आएंगे। इजराइल, ईरान, ताजिकस्तान, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, जापान, नीदरलैण्ड, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सर्बिया तथा वल्र्ड बैंक के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में भाग लेकर हमारे किसान भाइयों का उत्साह बढ़ाया है।

प्रत्येक एमओयू के क्रियान्वयन लिए एक वरिष्ठ अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सम्मेलन में 4400 करोड़ के एमओयू हुए हैं। यह राशि रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान कृषि से जुड़े एमओयू की कुल राशि की दुगुनी से भी ज्यादा है। यह ‘ग्राम’ की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने निवेशकों, किसानों और पशुपालकों को विश्वास दिलाया कि इन एमओयू को सरकार निश्चित रूप से हकीकत में बदलेगी। राजे ने कहा कि प्रत्येक एमओयू के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, जो इन्हें धरातल तक लाने में समन्वय का काम करेगा।


मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद का कृषि उप समूह बनेगा और अधिक सशक्त


यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम

यह भी पढ़े

Web Title-closing of the gram-2016, several announcements of Chief Minister for farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vasundhara raje, chief minister, gram-2016, closing, several, announcements, farmers, sitapura, jaipur news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved