जयपुर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंडिया-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव के चौथे संस्करण का जयपुर के होटल आईटीसी राजूपताना में सोमवार 10.30 बजे उद्घाटन किया। कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में राजस्थान की मुख्यमंत्री, श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की। इस दौरान निर्मला ने संबोधित करते हुए कहा की काॅन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग विभाग के सहयोग से आयोजित यह कॉन्क्लेव सीएलएमवी समूह के देशों के साथ भारत के आर्थिक सहयोग को मजबूती प्रदान करेगी। आसियान क्षेत्र में अल्प विकासशील देशों के सीएलएमवी समूह को भारत सरकार की एक्ट ईस्ट पाॅलिसी के तहत विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें वित्तीय प्रोत्साहन भी शामिल हैं, ताकि इस क्षेत्र में भारतीय उद्योग जगत के फुटप्रिंट को मजबूती प्रदान हो। इस दौरान इंडिया-सीएलएमवी बिजनेस कॉन्क्लेव में मैन्यूफैक्चरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी, एग्रीकल्चर एवं स्किलिंग जैसे विषय पर चर्चा की गई। इस काॅन्क्लेव का प्रमुख उद्देश्य इन क्षेत्रों में विशेष परियोजनाओं के अवसरों की पहचान एवं व्यापारिक भागीदारियां बनाना है। आयोजन में बी2बी मीटिंग्स, सैक्टरल सेशन एवं कंट्री सेशन भी आयोजित किए गए। इनमें फार्मा, हेल्थकेयर, एग्री बिजनेस, फूड प्रोसेसिंग, जैम्स एंड ज्वैलरी, टेक्सटाइल, लेदर, रिन्ययूएबल एनर्जी, स्किल्स एवं एजुकेशन जैसे क्षेत्रों पर फोकस किया गया। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इन काॅन्क्लेव में कंपनियों एवं उद्योग जगत के अनेक वरिष्ठ वक्ताओं ने हिस्सा लिया है। जिनमें सीआईआई के प्रेसीडेंट, नौशाद फोब्र्स सीआईआई के डायरेक्टर जनरल,चंद्रजीत बनर्जी, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव, अली आर. रिजवी सोमानी सिरेमिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्रीकांत सोमानी एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बैंक आॅफ इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, देबाशीश मलिक किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, संजय किर्लोस्कर टैफे लिमिटेड के प्रेसीडेंट एवं सीओओ, टी. आर. केशवन अपोलो मेडिस्किल्स लिमिटेड के सीईओ, डाॅ. पुलिजल निवास राव हीरो फ्यूचर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,राहुल मुंजाल भी मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं - हेमा मालिनी
एलओसी के किनारे बसे युवाओं को सेना में शामिल करने के लिए मेंढर में अभियान
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope