उदयपुर। जिले के भीण्डर थाना क्षेत्र के फलाडोर गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में हुई तलवारबाजी और पत्थरबाजी के कारण कई लोग घायल हो गए। भीण्डर थानाधिकारी हिंमाशु सिंह राजावत ने बताया कि रविवार देर रात करीब साढे ग्यारह बजे गांव के दो समाजों के लोग एक भूमि विवाद के कारण आमने-सामने हो गए। दोनों ही पक्षों में जबरदस्त झगड़ा हुआ और आपस में तलवारबाजी और पत्थरबाजी भी हुई। घटना की सूचना पर भीण्डर पुलिस मौके पर पहुंची। संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हेमराज एवं भैरा को इलाज के लिए उदयपुर लाया गया। पुलिस ने घायल हेमराज द्वारा दी गई एफआरआई पर हमले के आरोपी देवीलाल, अमृतलाल, माधूलाल और शंकर को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है। मौके पर जाब्ता भी तैनात कर रखा है। आपको बता दें कि भींडर में पूर्व में भी इन दो समाजों के बीच एक वृद्धा की हत्या को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें पुलिस के 50 से ज्यादा जवान घायल हो गए थे और इतने ही दंगाइयों को हिरासत में लेकर धारा 144 लगाई थी।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope