अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद। इलाहाबाद मण्डल के प्रतापगढ में सिलसिलेवार ढंग से राजनैतिक दलों के बीच बवाल चल रहा है। आज फिर मारपीट और बवाल का मामला सामने आया है। इस बार बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थकों के साथ सपा कार्यकर्ताओ ने मारपीट की । मामले को लेकर अद प्रत्याशी संगम ने कड़ा विरोध जताते हुये आयोग के अधिकारियो से शिकायत की । मामले में सपा विधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना यादव के गुर्गो द्वारा प्रचार कर रहे समर्थकों को पीटे जाने का आरोप है। हालांकि मामले में न तो कोई मुकदमा दर्ज हुआ न ही कोई धरपकड़ हुई। पुलिस पर भी गुंडागर्दी कर रहे लोगों को संरक्षण देने का आरोप है। [# यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
धनईपुर गांव में हुई घटना
भाजपा-अदगठबंधन प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थक कोतवाली थाना क्षेत्र के धनईपुर गाँव में प्रचार प्रसार कर रहे थे । इसी बीच सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह उर्फ़ के समर्थक भी वहां पहुंच गये। दोनों दलो के लोगों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। संख्या में अधिक सपा कार्यकर्ताओ ने अपना दल कार्यकर्ताओ व समर्थकों को पीट दिया ।
थाने पर शिकायत
मामले की सूचना पर प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने घटनास्थल गांव के लोगों से हालात का जायजा लिया । जबरन गुंडागर्दी कर बवाल करने को लेकर थाने में शिकायत की गई । हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर लौट आई। जिससे अद कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है ।
उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता की मौत, सफदरगंज अस्पताल में थी भर्ती
Jharkhand Assembly Elecation: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी ने की वोट देने की अपील
राहुल गांधी वापस संभालेंगे कांग्रेस की कमान !
Daily Horoscope