कैथल। नागरिक अस्पताल में आए दिन लापरवाही देखने को मिल रही है। जहां कई बार लापरवाही के चलते मरीजों की मौत हो जाती है। वहीं इस बार अस्पताल के शवगृह में लापरवाही के चलते चुहों ने शव ही कुतर दिया। यानी नागरिक अस्पतालों में इंसान तो इंसान। लाश भी सुरक्षित नहीं है। शव गृह के फ्रीजर में चूहों के आतंक के बीच अस्पताल प्रशासन इसके खिलाफ अभी तक कदम नहीं उठा रहा है। आपको बता दें कि बीती रात कैथल पेहवा रोड पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसका शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया था। मंगलवार को जब शव परिजनों को देने के लिए निकाला गया तो शव के टांगों, मुंह और चेहरे पर चूहों ने पूरी तरह से कुतर रखा था। मामले को लेकर परिजनों में खासा रोष है और उन्होंने अस्पताल की लापरवाही को लेकर बड़े लेवल पर जांच की मांग की है। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी एक महिला का शव सुबह तीन बजे शवगृह में रखा गया था। लेकिन जब महिला के शव को सुबह देखा तो उसे भी चूहों ने बुरी तरह कुतर रखा था। उस दौरान बीजेपी नेता राव सुरेंद्र सिंह और नगर पालिका चेयरमैन यशपाल प्रजापति ने अस्पताल का दौरा कर प्रशासन को चेताया था। लेकिन आज फिर ये घटना देखने को मिल गई।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope