चूरू। राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर सादुलपुर थानांर्तगत गांव डोकवा व रतनपुरा के बीच मंगलवार देर शाम हरियाणा नंबर की चलती कार के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही बोनट में छुपाकर रखे गए 500 और 1000 के नोटों के रूप में कालेधन का भी खुलासा हो गया। आग लगने के बाद कार में बैठे लोग तो भाग गए, लेकिन बाद में सडक़ पर लोगों में नोटों को उठाने की होड़ सी मच गई। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार एनएच 65 पर जले-अधजले नोट हवा में उड़ रहे थे और जो वहां से गुजरा नोटों को अपने साथ ले गया। सादुलपुर पुलिस जब तक पहुंची तब तक लोग अधिकतर नोट ले जा चुके थे। जले हुए नोटों को पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार हरियाणा नंबर की कार के बोनट में अज्ञात लोग पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट छुपाकर कहीं ले जा रहे थे। सादुलपुर-चूरू सडक़ पर गांव डोकवा व रतनपुरा के बीच जीप के इंजन में आग लग गई। जीप चालक ने जीप का बोनट खोला तो रुपए जलते दिखाई दिए। हवा चलने से नोट उडऩे लगे। इस दौरान सडक़ पर गुजरने वाले ट्रक व वाहन चालक रुपए लूटने में लग गए। लोगों की संख्या बढ़ती देख जीप में सवार लोग मौके से भाग गए।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे संसद में बोलेंगे
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope