चूरू। भालेरी थाना क्षेत्र के गांव लखनवास में रविवार को रंजिश के चलते दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। कुछ दिनों से किसी बात पर दोनों दोस्तों में विवाद चल रहा था। इसी विवाद की रंजिश हत्या का कारण बन गई। सुबह खेत में फारुक अहमद का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर पुलिस अधिकारी व जाब्ता पहुंच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना से पहले आरोपी दलीप व उसका दोस्त फारुक अहमद दोनों नशे में थे। दलीप फारुक को खेत में ले गया। वहां उसने फारुक के सिर पर किसी हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर फारुक के सिर से काफी खून निकला हुआ पड़ा था।
जानकारी के अनुसार गांव लखनवास निवासी दलीप व फारुक अहमद दोनों गहरे दोस्त थे। पिछले दिनों उनमें किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। दोनों ने शनिवार शाम साढ़े सात बजे गांव में एक दुकान से गुटखा खरीदा, लेकिन रात को फारुक घर नहीं गया। सुबह उसका शव मिलने की सूचना पर उसके पिता गुलाब नबी व समुद्र सिंह, नाहरसिंह आदि खेत में पहुंचे।
उन्होंने इसकी सूचना भालेरी पुलिस को दी। इस पर सरदारशहर सीओ राजेन्द्र ढिढारिया, भालेरी थानाधिकारी श्यामसिंह शेखावत पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेत में पड़े फारुक के शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। मौके पर शव के पास देशी शराब का भरा हुआ पव्वा पड़ा था। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई अब्दुल सत्तार की रिपोर्ट पर आरोपी दलीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। शव तारानगर सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope