बांसवाड़ा। शहर के कुशलबाग मैदान से मसीह समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रापति के नाम सौपा ज्ञापन प्रस्तुत किया। मसीह समाज के लोगो ने शहर के कुशलबाग मैदान मे एकत्र होकर गांधी मूर्ति चैराह से होते हुए जवाहर से जिला कलेक्टरी पहुंचे कर एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा दिया। गौरतलब है कि दो दिन पहले शहर के रातीतलाई इलाके मे क्रिसमस के आयोजन के तहत घरों से प्रार्थना कर लौट रहे, इसाई समाज के लोगों के साथ कुछ नकाबपोश द्वारा मारपीठ कि गई थी, इसी के विरोध मे शुक्रवार को मौन रैली निकाली कर आरोपीयों कि गिरप्तारी की मांग कि। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी भी मोजुद थे।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope