नई
दिल्ली। जी-20 समिट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा से एक
दिन पहले ही चीन के टॉप स्टील्थ (सीक्रेट) फाइटर प्लेन जे-20 की तस्वीरें
सामने आई हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, यह तिब्बत में दाओचेंग यादिंग
एयरपोर्ट पर देखा गया। यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के पूर्व में तिब्बती सीमा
में स्थित है।
ट्विटर व वेवसाइट्स पर दिखी तस्वीर
चीन ने इस खास
लड़ाकू विमान को दुनिया से काफी दिनों तक छिपा कर रखा था। हिमालय के पास
भारत के सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल की तैनाती के खिलाफ चीन द्वारा भारत को
दी गई चेतावनी के बाद इस सीक्रेट फाइटर प्लेन की तस्वीर ट्विटर व दो डिफेंस
वेबसाइट्स व www.abovetopsecret.com व www.alertz.com साइट्स पर दिखाई
दी है। चीन का यह कदम भारत की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें भारत ने साफ
कहा था कि वह अरुणाचल प्रदेश में अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए ब्रह्मोस
मिसाइल की तैनाती कर रहा है।
चीन ने किया था ब्रह्मोस तैनाती का विरोध
चीन
ने भारत के सीमा ब्रह्मोस तैनाती के कदम का विरोध किया था और भारत ने अपनी
सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने की आजादी की बात कही थी।
हालांकि भारतीय सेना ने कहा था कि हमारे खतरे और सुरक्षा चिंता अपने हैं और
हम अपनी परिसंपत्तियों की तैनाती कहीं भी कर सकते हैं। यह किसी और के
चिंता का विषय नहीं होना चाहिए।
ब्रह्मोस पर वियतनाम से होगी बात
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope