काफी ताकतवर होंगे जिनपिंग
इस
दर्जे के बाद जिनपिंग की ताकत काफी बढ़ जाएगी। जब कोई कम्युनिस्ट पार्टी
नेतृत्व का प्रमुख होता है तब वह बाकियों की तरह सिर्फ एक लीडर ही नहीं
होता बल्कि उसकी मर्जी कानून का रूप अख्तियार कर सकती है। हॉन्गकॉन्ग
यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी के प्रोफेसर डेविड विग ने कहा, ‘पार्टी
नेतृत्व का प्रमुख बनने की सबसे अहम बात यह है कि आप नीतियों को अपनी
मर्जी से पूरा कर सकते हैं। हालांकि, एक डर यह है कि सारी ताकत आपके हाथों
में होगी और आप अपने मातहतों की ताकत को कम कर सकते हैं। इससे जिनपिंग को
अपने प्रतिद्वंद्वियों से जुड़े लोगों को हटाने की और ज्यादा शक्ति मिल गई
है।’
विग ने कहा कि 2016 में भी जिनपिंग को नेतृत्व प्रमुख बनाने की
कोशिश हुई थी लेकिन यह कदम परवान नहीं चढ़ सका था। उन्होंने कहा, ‘पोलित
ब्यूरो, यहां तक कि पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति में भी हर किसी का अपना
नेटवर्क होता है इसलिए जब आप एक शख्स को ताकत प्रदान कर देते हैं तो आप
उसके विरोधियों को बाहर का रास्ता दिखाने और उसके लोगों के अंदर आने का
रास्ता साफ कर देते हैं।’
यह भी पढ़े :यहां दिवाली बोनस में मिली कारें, मकान और ज्वैलरी...
यह भी पढ़े :जुर्म की दुनिया में छात्र क्यों रख रहे हैं
क़दम ? आप भी पढ़ें
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
आरजी कर मामला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
Daily Horoscope