जोधपुर। यहां फलौदी क्षेत्र के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांवरीज के डॉ. रामप्रकाश खोजा के विरुद्ध उपचार में लापरवाही से मरीज की मौत का मामला फलौदी पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। सीआई मदनसिंह ने बताया कि शव को जमीन से निकाल कर डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डॉक्टर के विरुद्ध धारा 304 में मामला दर्ज किया गया है। श्यामलाल पुत्र हडमानराम विश्नोई निवासी उदाणियों की ढाणी ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे भाई बुधाराम के बेटे वीरेंद्र उम्र डेढ़ वर्ष का हाथ गर्म चाय गिरने से जल गया था। जिस पर मेरी मां मोहिनी, वीरेंद्र की मां गुड्डी कैलाश पुत्र जीयाराम, भाई छोटूराम सांवरीज स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य के केन्द्र के पास डॉ. रामप्रकाश खोजा के आवास पर लेकर गए। खोजा ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। डॉक्टर से बेहोशी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि इसे आराम करने दो, यह ज्यादा जला हुआ नहीं है सुबह तक ठीक हो जाएगा। रात को दो बजे वीरेंद्र की माता गुड्डी ने वीरेंद्र की सारसंभाल करने के लिए उसे छुआ तो वह बिल्कुल ठंडा था, उसकी सांसें देखी तो बंद थी जिस पर उसने रोना चीखना प्रारंभ कर दिया। परिवार के लोग बच्चे को लेकर दोबारा डॉक्टर के आवास पर गए और उनसे बच्चे के खत्म होने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने जो इंजेक्शन दिया था उससे उसकी मौत हो गई है। आप इसका अंतिम संस्कार कर दो। सुबह हमने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में जब डॉक्टर को उलाहना देने गए तो उन्होंने कहा आपको जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सीआई ने बताया कि रिपोर्ट पर डॉक्टर के विरुद्ध धारा 304 में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को डॉक्टरों के बोर्ड से बच्चे का शव जमीन से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope