• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत, डॉक्टर के खिलाफ मामला

childs death by Negligence in treating, the case against doctor - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। यहां फलौदी क्षेत्र के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांवरीज के डॉ. रामप्रकाश खोजा के विरुद्ध उपचार में लापरवाही से मरीज की मौत का मामला फलौदी पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। सीआई मदनसिंह ने बताया कि शव को जमीन से निकाल कर डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। डॉक्टर के विरुद्ध धारा 304 में मामला दर्ज किया गया है। श्यामलाल पुत्र हडमानराम विश्नोई निवासी उदाणियों की ढाणी ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे भाई बुधाराम के बेटे वीरेंद्र उम्र डेढ़ वर्ष का हाथ गर्म चाय गिरने से जल गया था। जिस पर मेरी मां मोहिनी, वीरेंद्र की मां गुड्डी कैलाश पुत्र जीयाराम, भाई छोटूराम सांवरीज स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य के केन्द्र के पास डॉ. रामप्रकाश खोजा के आवास पर लेकर गए। खोजा ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया जिसके बाद वह बेहोश हो गया। डॉक्टर से बेहोशी का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि इसे आराम करने दो, यह ज्यादा जला हुआ नहीं है सुबह तक ठीक हो जाएगा। रात को दो बजे वीरेंद्र की माता गुड्डी ने वीरेंद्र की सारसंभाल करने के लिए उसे छुआ तो वह बिल्कुल ठंडा था, उसकी सांसें देखी तो बंद थी जिस पर उसने रोना चीखना प्रारंभ कर दिया। परिवार के लोग बच्चे को लेकर दोबारा डॉक्टर के आवास पर गए और उनसे बच्चे के खत्म होने के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने जो इंजेक्शन दिया था उससे उसकी मौत हो गई है। आप इसका अंतिम संस्कार कर दो। सुबह हमने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में जब डॉक्टर को उलाहना देने गए तो उन्होंने कहा आपको जो करना है कर लो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सीआई ने बताया कि रिपोर्ट पर डॉक्टर के विरुद्ध धारा 304 में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार को डॉक्टरों के बोर्ड से बच्चे का शव जमीन से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

[@ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

[@ 2017 बजट की बड़ी बातें पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-childs death by Negligence in treating, the case against doctor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: child, death, negligence, treating, case, against, doctor, jodhpur, news of jodhpur, news of dholpur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved