प्रतापगढ। दर्पण सेवा संस्था एवं खास खबर की ओर से जिले मे बेटी बचाओ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शहर के निजी एवं सरकारी स्कुलों मे सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कुली छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शहर के स्कुलों मे 10 परीक्षा केन्द्रों पर 12वी एवं 11वी कक्षा के सात सौ विधार्थियों ने परिक्षा दी। जिसमे आदर्श बाल मंदिर से 264 प्रतिभागियो ने परिक्षा दी। इसी प्रकार, सेफियाह स्कुल से 113, राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय से 137, प्रगति अकादमी से 74, आदर्श सरस्वती बालिका स्कुल से 87 विधार्थियो ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3000 रूपये व द्वितीय को 2000, तृत्तीय को 1000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा एवं विधालय मे कक्षा स्तर पर प्रथम व द्वितीय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
चुनाव आयोग की प्रचार करने वाले नेताओं को कड़ी चेतावनी
पश्चिम विधानसभा बंगाल- चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुआ, देखें तस्वीरें
प्रदीप शर्मा ने मुंबई के होटल में भाजपा नेता से वाजे को फिर से बहाल करने को कहा था
Daily Horoscope