बाड़मेंर। जैन धर्म के पावन पर्व पर्वाधिराज पर्युषण व अहिंसा के अवतार भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर जैन ब्रोदर्स की ओर से मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर के तहत् चलाया जा रहा सात दिवसीय विशेष अभियान शनिवार को सर्किट हाउस के पास स्थित तिलकनगर राजकीय संस्कृत विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्कूली पोशाकें, शूज, बिस्किट व मिठाई वितरण के साथ ही अभियान का समापन समारोह आयोजित हुआ ।
जैन ब्रोदर्स की ओर से मिशन चिल्ड्रन वेलफेयर के तहत् स्कूली पोशाकों का वितरण कार्यवाहक जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के मुख्य आतिथ्य, शिक्षाविद् डॉ. बंशीधर तातेड़ की अध्यक्षता, समाजसेवी व भामाशाह प्रीतम जैन हालावाला, भामाशाह मोतीलाल बोहरा व बाड़मेर ग्रामीण सरपंच सवाईसिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को मिली उम्र कैद की सजा
PAN को आधार से लिंक करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ी
गडकरी को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को नागपुर पुलिस ने पकड़ा
Daily Horoscope