भरतपुर। झाडिय़ों में लावारिस मिली एक माह की अबोध बच्ची को मंगलवार को बाल कल्याण समिति ने शिशु गृह भेज दिया है। समिति अध्यक्ष सरोज लोहिया ने बताया कि नुमाइश मैदान के समीप गोल मोल बगीची में सोमवार रात पप्पू सिंह की पत्नी मुन्नी देवी को बच्ची मिली थी। नुमाइश मैदान पर ही अस्थायी रूप से रह रहे इस दंपत्ति ने मंगलवार को बाल कल्याण समिति को फोन कर बच्ची मिलने की जानकारी दी थी। दंपती बच्ची को झाडिय़ों से निकालकर घर ले आए थे और लगभग 20 घंटे अपने इसका लालन-पालन किया। लोहिया ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope