लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वे प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके है।आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राम नरेश यादव जी सादगी पसन्द एवं समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले नेता थे। उन्होंने राजनारायण एवं चौधरी चरण सिंह के साथ काम करते हुए हमेशा गांव, गरीब एवं किसानों की भलायी के लिए संघर्ष किया। श्री यादव ने कहा कि शिक्षक, अधिवक्ता एवं राजनीतिज्ञ के रूप में काम करते हुए श्री राम नरेश ने जो छाप छोड़ी है उसकी भरपायी कर पाना सम्भव नहीं है। श्री राम नरेश यादव जी के निधन से प्रदेश की जनता ने खेत एवं खलिहान से जुड़ा एक मृदुभाषी जन नेता खो दिया है।
कांग्रेस के महासचिव श्री गुलामनबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजबब्बर-सांसद ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, समन्वय समिति के चेयरमैन प्रमोद तिवारी एवं चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन डा0 संजय सिंह, डा0 निर्मल खत्री ने भी रामनरेश यादव के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की ।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope