• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम ने किया रक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन, की शिल्पकला प्रदर्शनी की सराहना

chief minister said the defense exhibition, praised the sculpture exhibition - Rohtak News in Hindi

रोहतक। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को रक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ये प्रदर्शनी नेशनल यूथ फेस्टिवल के तहत श्री बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में लगाई गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा प्रदर्शनी हजारों युवाओ को देशभक्ति और रक्षा सेवाओं में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी। ये प्रदर्शनी सेनाओं के तीनो अंगों जल सेना, थल सेना और वायु सेना के साहस, शौर्य और बहादुरी की झलक प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि सैनिक किस प्रकार जोखिम भरी परिस्थितियों में देश की रक्षा का जिम्मा संभाले हुए है। प्रदर्शनी के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल के कमांडेंट ऑफिसर नरवीर सिंह, थल सेना के उपमहानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर तुषार मिश्रा, वायु सेना के विंग कमांडर जसवीर सिंह सोही, जल सेना के कमांडेंट अभिमन्यु आर्य ने रक्षा बलों की तकनीक, हथियार और सुरक्षा प्रणाली के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। वहीं, नेशनल यूथ फेस्टिवल के संबंध में सीएम ने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष में फेस्टिवल का आयोजन होना हरियाणा के लिए प्रसन्नता की बात है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इस फेस्टिवल में देश के प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से आए लगभग 5 हजार युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति को जानने और राष्ट्रीय एकता की भावना को समझने का अवसर प्राप्त होगा। ऐसे आयोजन से युवा अपने जीवन को विकास की ओर ले जाने की प्रेरणा धारण करते हैं। इससे पूरे राष्ट्र को युवा शक्ति की जागृति का लाभ मिलेगा। इससे पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाट काॅलेज मैदान में आयोजित शिल्पकला प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। उन्होंने सभी कलाकारों और शिल्पकारों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेशनल यूथ फेस्टिवल से देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं को एक-दूसरे से मिलकर सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर मिलता है तथा सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूती मिलती है। सीएम ने नेहरू युवा केंद्र के संयोजन में आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में शिल्पकला को बढ़ावा देते हुए कलाकारों से भेंट भी की। इसके बाद उन्होंने कौशल विकास को दर्शाती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने परिसर में आयोजित विभिन्न राज्यों की पाककला शाला का भी जायजा लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की सराहना की और कहा कि इसका आम नागरिकों के बीच अधिक से अधिक प्रचार किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से लाॅन्च किए गए भीम एप, सीएम कैशलेस, पीओएस मशीन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और फ्लीट कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए इनका प्रचार करने की अपील की।

[@ तीखी मिर्च के बाद अब यहां के खेतों से मिलेगी पपीते की मिठास]

यह भी पढ़े

Web Title-chief minister said the defense exhibition, praised the sculpture exhibition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister said the defense exhibition, praised the sculpture exhibition, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved