श्रीगंगानगर। गंगानगर दिवस के मौके पर गंगानगर जिले के किसानों के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राहत प्रदान करते हुए पंजाब में नहर निर्माण के लिए दो करोड़ 18 लाख रुपए का बजट जारी किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की स्वीकृति के बाद पंजाब में फिरोजपुर फीडर का जुलाई में नहरबंदी के दौरान हुए निर्माण का बजट 2.18 करोड़ रुपए पंजाब के हैरिके डिवीजन में भेज दिया गया है। वही हैरिके बैराज के गेटों की मरम्मत के लिए व जीरो आरडी से लेकर 45 आरडी तक फिरोजपुर फीडर की साफ-सफाई व मरम्मत के लिए भी 39 करोड रुपए जल्दी ही वित्त मंत्रालय से पास होने की संभावना है। बीकानेर कैनाल की साफ-सफाई, ब्रम कटिंग, सिल्ट, टाइलों के जोड़ों में मशाला भरना, पट्डों की साफ-सफाई व मरम्मत और 60-70 टूटे हुए पंचों की रिलाइनिंग दुरुस्त करने के लिए 7.60 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री की ओर से जल्दी ही स्वीकृत होकर सिंचाई विभाग को जारी होने वाला है।
यह भी पढ़े :सीएम हाउस में मुझे बंधक बनाकर पीटा गया- आशु मलिक
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive- अखिलेश, अमर सिंह के विरोधी कैसे हो गए, जानें पूरा सच
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope