मुकेश बघेल/ गुडगाँव। राष्ट्रपति के गोद लिए गांव दौहला में हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने निःस्वार्थ कदम संस्था द्वारा स्थापित सेनेटरी नेपकीन केंद्र -आपकी सखी- का शुभारंभ किया। उन्होंने रिबन काटने के बाद केंद्र पर मन्त्रोचारण के साथ सी ऍम ने दीप प्रजलवित भी किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि रोजगार देकर ही नई पीढ़ी का भविष्य बना सकते हैं। सेनेटरी नेपकीन बनाने का केंद्र शुरू करके निःस्वार्थ कदम संस्था ने न केवल ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिया है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए बड़ा काम किया है। ऐसी संस्थाओं के लिए सरकार भी सदा सहयोग के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमें ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने की ज्यादा आवश्यकता है। महिला सशक्तिकरण के लिए बढ़ने वाले हर कदम को सरकार का सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope