• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने किया गुरू गोबिन्द सिंह कालेज के प्रशासनिक खण्ड का लोकार्पण

Chief Minister inaugurated the The Guru Gobind Singh Colleges administrative block - Sirmaur News in Hindi

पांवटा साहिब (सिरमौर)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी धर्मपत्नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह सहित सोमवार को सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 2.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित गुरू गोबिन्द सिंह जी कॉलेज के प्रशासनिक खण्ड का लोकार्पण किया तथा 4.16 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शैक्षणिक खण्ड की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कालेज में अर्थशास्त्र तथा हिन्दी की स्नात्त्कोत्तर कक्षाएं आरंभ करने की घोषणा की और कहा कि कालेज में बीएसई बायो-टेक्नॉलॉजी शुरू करने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) को आदर्श विद्यालय बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसी संस्थान का नाम बदलना ठीक नहीं है, क्योंकि पूर्व में कालेज का नाम जवाहर लाल नेहरू कालेज था। उन्होंने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी सम्माननीय एवं पूजनीय हैं, लेकिन संस्थान का एक बार किया गया नामकरण बदला नहीं जाना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार बच्चों को उनके घर द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वर्तमान सरकार द्वारा राज्य के विशेषकर ग्रामीण एवं दूरवर्ती क्षेत्रों में 42 नये महाविद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि आज राज्य में सरकारी क्षेत्री में 15500 पाठशालाओं तथा 116 महाविद्यालयों के माध्यम से बच्चों को उनके घर-द्वार के समीप शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिले के धौलाकुंआ में शीघ्र ही भारतीय प्रबन्धन संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने राज्य में शिक्षा, सड़क तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में हुई प्रगति पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब में सब्जियों तथा फलों की ई-रिटेल का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह देश का दूसरा शहर है जहां ऑन-लाईन रिटेल सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल से उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं दोनों को ही लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई-पोर्टल से मण्डियों में पारदर्शिता आएगी और प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा उत्पादकों को उनके उत्पादों के बाजिव दाम उपलब्ध होंगे। इससे किसानों को उनके उत्पाद राष्ट्रीय मण्डियों में बेचने में भी मदद मिलेगी। मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार, विधायक किरणेश जंग, स्वरोजगार सृजन एवं संसाधन मोबेलाईजेशन समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी, जिला परिषद अध्यक्ष दलीप सिंह चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पांवटा अश्वनी शर्मा, उपायुक्त वीसी बडालिया, पुलिस अधीक्षक सोम्य सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। .
आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister inaugurated the The Guru Gobind Singh Colleges administrative block
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, inaugurated, guru gobind singh, college, administrative block, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sirmaur news, sirmaur news in hindi, real time sirmaur city news, real time news, sirmaur news khas khabar, sirmaur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved