मथुरा। यूपी चुनाव के पहले चरण में होने मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जिसमें अखिलेश यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। हमने जो वायदे किए वो पूरे किए हैं।मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार आपको धोखा दिया है। आम जनता को कोई सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि इंटरव्यू खत्म करने देंगे, लेकिन यूपी सरकार ने पुलिस की भर्ती में इंटरव्यू खत्म कर दिया है। सपा सरकार द्वारा चलाई गई 102 और 108 एंबुलेंस की तारीफ करते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा वालों तुम्हारी कोई एबुंलेंस हो तो बताओ।अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली के अलावा भी हमने बहुत से काम किए हैं। जब भी विधायक हमसे सदन में मिलते थे तो वो छाता के किसानों की बात करते थे। उनका कहना था कि चीनी मिल बंद होने से किसान काफी परेशान हैं। अखिलेश ने कहा कि चीनी मिल बहुत जल्द ही शुरू करा दी जाएगी।कांग्रेस के साथ गठबंधन पर कहा उन्होंने कहा कि तेज रफ़्तार साइकिल होने पर नौजवान हाथ भी छोड़ देता है। सोचिए अब हाथ भी साथ आ गया है तो साइकिल की क्या रफ़्तार होगी। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ इलाहाबाद में बसपा ने उतारे लखपति, करोड़पति: पढिये खास रिपोर्ट]
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope