• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने किया दो परियोजनाओं का शिलान्यास

Chief Minister  inaugurated two projects - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में वीडियो कान्फ्रेेंसिंग के माध्यम से चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में दो परियोजनाओं का उद्घाटन और दो अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर लगभग 52 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के लॉ विभाग के विद्यार्थियों के लिए 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित डा. अम्बेडकर भवन और 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सावित्री बाई फूलेे कन्या हॉस्टल का शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने 27.69 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टीचिंग ब्लाक नम्बर 4 और 2.72 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ क्षेत्र पर विकसित होने वाले हर्बल पार्क की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने जैसे ही परियोजनाओं केे उदघाटन या शिलान्यास के लिए माउस दबाया, वहां बैठे दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका अभिनन्दन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ करने के लिए विश्वविद्यालय को 36 करोड़ रुपये का अनुदान देने की भी घोषणा की। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा गैर-शिक्षण स्टाफ को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से लगभग 350 किलोमीटर की दूरी से विश्वविद्यालय में परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वे 10 फरवरी, 2017 को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 22 नये कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे, इनमें जिला सिरसा के कलांवाली और रानिया भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि साबित्री बाई फूले ने शिक्षा, विशेषकर लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने में बहुत योगदान दिया है। लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों के सम्मान में राज्य सरकार ने उनकी स्मृति में कन्या हॉस्टल का निर्माण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा प्रणाली में साकारात्मक बदलाव लाने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। गत दो वर्षों में पांच नये राजकीय कॉलेज खोले गये हैं और शीघ्र ही राज्य में 22 नये कॉलेज खोलने की योजना है। इसके अतिरिक्त, 33 नये स्व-वित्तपोषित डिग्री कॉलेज और चार स्व-वित्तपोषित लॉ कॉलेज खोलने की अनुमति भी दी गई है।
महिला शिक्षा को राज्य सरकार की एक प्राथमिकता का क्षेत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की 20 किलोमीटर की परिधि में एक महिला कालेज स्थापित करने की योजना है ताकि हमारी बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 10 किलोमीटर के अधिक दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल विकास पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि वे आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें। हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया गया है और पलवल में एक कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया गया है, जहां युवाओं को लगभग 800 अल्पावधि तथा मध्यावधि कोर्सों के माध्यम से कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हरियाणा को स्पोर्टस हब बनाना चाहती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बचपन से ही खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को तराशने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी गांवों में दो-दो एकड़ भूमि पर व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसकेे अलावा, खेल स्कूल राई, जिला सोनीपत का दर्जा बढ़ाकर उसे खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सरकार शीघ्र ही खेल महाकुम्भ आयोजित करेगा, जो युवाओं को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने और जानने का अवसर प्रदान करेगा। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा,ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने उच्चतर शिक्षा का डिजटलीकरण शुरू किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के दौरान लगभग एक लाख ऑनलाइन दाखिले किए गए तथा यह संख्या इस वर्ष और बढ़ाई जाएगी। अनुसंधान गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वविद्यालय मेें और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति विजय कायत, जो इस अवसर पर सिरसा में उपस्थित थे, ने विश्वविद्यालय में नई परियोजनाएं समॢपत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य में कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को साकार करने के लिए कटिबद्ध है।
विद्यार्थियों को कैशलेस लेनेदेन बारे शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं तथा स्वाइप मशीनें लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सम्पूर्ण डिजटलीकरण की एक कार्य योजना तैयार की गई है। विश्वविद्यालय में 13 करोड़ रुपये की लागत से एक स्विमिंग पूल के निर्माण का निर्णय लिया गया है।

[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Chief Minister inaugurated two projects
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister, inaugurated, two projects , haryana chief minister manohar lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved