पाली। खुद को विधायक ज्ञानचंद पारख का खास कार्यकर्ता बता एक बदमाश ने सरकार की आवास योजना में ऋण दिलवाने का झांसा देकर पांच जनों से 60 हजार रुपए ठग लिए। काम नहीं होने पर पीडि़त विधायक पारख के पास पहुंचे तो मामला सामने आया। विधायक के हस्तक्षेप पर पीडि़तों ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने ठगी के आरोपित आनंद नगर निवासी प्रदीप कुमार मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से पीडि़तों से ली राशि बरामद करने के प्रयास में जुटी है। औद्योगिक थाना बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि ठगी का आरोपित आनंद नगर निवासी प्रदीपकुमार (32) पुत्र रामदेव मेघवाल बड़ा शातिर निकला। आरोपित ने बांता (गुड़ा एंदला) हाल पिंजरा पोल गोशाला निवासी सरदाराराम पुत्र वागाराम देवासी, प्रताप देवासी, मानाराम देवासी, झूमा देवासी, मदन भारती को सरकार की योजना के तहत भवन निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का ऋण दिलवाने का विश्वास दिलवाते हुए सभी से 28 दिसम्बर 2016 को 12-12 हजार रुपए लिए। लेकिन, कई दिनों बाद भी आरोपित ने ऋण दिलाने की कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीडि़त लोग विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो सामने आया कि विधायक पारख तो उसे जानते ही नहीं। विधायक की सलाह पर पीडि़त सरदाराराम ने दो जनवरी को आरोपित के खिलाफ औद्योगिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिस पर आरोपित पकड़ा गया।
[@ ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!] [@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope