• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोरी का आरोपी संतरी को चकमा देकर हवालात से फरार

Charged with theft escaped from lockup tricked Sentry - jhunjhunu News in Hindi

झुंझुनूं। चोरी का आरोपी संतरी को चकमा देकर खेतड़ीनगर थाने से फरार होने में कामयाब हो गया। आरोपी के फरार होने की सूचना पर थाने में हडक़ंप मच गया। आरोपी की तलाश में पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कराई लेकिन, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया। जानकारी के अनुसार केसीसी के न्यू मार्केट स्थित मोबाइल की दुकान में लाखों रुपए के सामान की हुई चोरी का आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था। रविवार देर रात को शौच करने की बात कह कर हवालात से फरार हो गया। थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि 13 नवंबर की रात को न्यू मार्केट स्थित मोहित मोबाइल की दुकान पर अज्ञात चोर बिजली कटर से दुकान का ताला काट कर लाखों रुपए के मोबाइल व घडिय़ां चुराकर ले गया था। इस संबंध में शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थानागाजी जिला अलवर निवासी राकेश कुमार ऊर्फ राक्या पुत्र लक्ष्मण भार्गव को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से चोरी किया हुआ सामान व चोरी की वारदात में काम में लिया हुआ बिजली कटर शनिवार को बरामद कर लिया थ। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से एक दिन के और पीसी रिमांड पर लिया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश करना था। आरोपी राकेश उर्फ राक्या रविवार रात करीब एक बजे संतरी संदीप को शौच जाने के लिए कहा जिस पर संतरी ने आरोपी को हवालात से बाहर निकाल कर शौच करने के लिए शौचालय में बंद कर दिया। आरोपी ने शौच करने के बाद दरवाजा खटखटाया तो संतरी संदीप ने दरवाजा खोल कर उसके हाथ धुलवाने के लिए थाने के पीछे लगी नल के पास लेकर चला गया, जैसे ही संतरी ने हाथ छोड़ा तो आरोपी राकेश ने संदीप को धक्का देकर पहाड़ी की तरफ स्थित दीवार को फांदकर भाग गया। संतरी संदीप ने उसका पीछा भी किया लेकिन, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। संतरी ने आरोपी के फरार होने की सूचना थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर व स्टाफ को दी। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मच गया और आरोपी को पकडऩे के लिए चारों तरफ नाकाबंदी कराई लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।


राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-Charged with theft escaped from lockup tricked Sentry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: charged, theft, escaped, lockup, tricked, sentry, jhunjhunu, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jhunjhunu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved