|
उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि द्वारा गोद लिए गांव रघुनाथपुरा में शुक्रवार को राज्यपाल कल्याण सिंह पहुंचे। यहां राज्यपाल ने गांव का जायजा लिया और ग्रामीणों से संवाद किया। राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि वे खुद गांव के आदमी हैं और गांव से विशेष लगाव रहा है। पिछली बार से इस बार इस गांव में बहुत बदलाव और विकास देखने को मिला। उन्होंने कहा कि पहले गांवों को अच्छा बनाने की जरूरत है, गांवों को अच्छा बनाएंगे तो हिंदुस्तान अपने आप ही अच्छा बन जाएगा। गांवों की तस्वीर ही हिंदुस्तान की तकदीर बदल सकती है।
ग्रामीणों ने राज्यपाल के सामने पानी, बिजली आदि की समस्याएं रखीं। संवाद के दौरान बीच में माइक खराब हो गया, इससे व्यवधान भी पड़ा। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जब सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने इस गांव को गोद लिया था तब राज्यपाल इस गांव का दौरा कर चुके हैं।
[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]
रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश
ईस्टर युद्धविराम एक दिखावा, रूसी सेना की गोलाबारी और हमले जारी : जेलेंस्की
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope