• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चन्द्रकला गोलीकांड : 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग

Chandrakala fusillade 50 lakh compensation and government job demands - Tonk News in Hindi

टोंक। ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज संगठन टोंक के बैनर तले माली समाज ने मंगलवार को टोंक जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। माली समाज ने सवाईमाधोपुर जिले की ग्राम पंचायत छाण के ग्राम बाढ़पुर में डकैत रामलाल गुर्जर की गोली से मारी गई चंद्रकला के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। समाज ने मुख्यमन्त्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर टोंक लोकेश गौत्तम को ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में मांग की है कि रामलाल गुर्जर सहित अन्य आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जाए।


ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज संगठन के प्रदेश महासचिव रमेश सैनी रहमानदिया ,जिलाध्यक्ष पांचूलाल सैनी की अगुवाई में मंगलवार को माली समाज के लोग जिला कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुए जिन्होंने बाढपुर निवासी चन्द्रकला सैनी हत्याकाण्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें लिखा हैं कि सवाईमाधोपुर जिले की ग्राम पंचायत छाण के ग्राम बाढपुर के खेतों में इनामी अपराधी रामलाल गुर्जर ने चौथवसूली के मामले में किसान ओमप्रकाश सैनी एवं उसकी बेटी चन्द्रकला पर अंधाधुंध गोलिया चलाई जिसमें गमभीर रूप से घायल चन्द्रकला की सत्रह दिन बाद मौत हो गई। जिससे नाराज ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज संगठन टोंक ने डकैत रामलाल गुर्जर एवं उसके सहयोगियों को तत्काल गिरफतार करने व सख्त कार्रवाई किये जोन तथा चन्द्रकला हत्याकाण्ड़ की जांच एसओजी से कराने की मांग की हैं। साथ ही इनामी अपराधी रामलाल गुर्जर एवं उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ चल रहे सभी मुकदमों में ऑफिसर एवं अलग से अभियोजक नियुक्त किये जाने तथा जेल में बन्द इसके सदस्यों को हाई सिक्योरिटी जेल में भिजवाये जाने एवं चन्द्रकला के परिवार व गवाहों को सुरक्षा गार्ड सरकारी खर्चे पर दिये जाकर सुरक्षा दी जाने की मांग की हैं।


समाज की ओर से मुख्यमन्त्री से मांग की है कि चन्द्रकला के परिवार को पांच लाख रूपये की सहायता एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जावें । ज्ञापन देने वालों में ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज संगठन के प्रदेश महासचिव रमेश सैनी रहमानदिया , जिलाध्यक्ष पांचूलाल सैनी के अलावा दामोदर प्रसाद सैनी, धन्नालाल , नन्दकिशोर मोडकिया, राजाराम सैनी, भरत लाल सैनी, पवन कुमार, सत्यनारायण, हरिराम , मनीष सैनी, विमलेश सैनी, सूरजमल, मनराज मारोटिया आदि शामिल थे।


[@ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Chandrakala fusillade 50 lakh compensation and government job demands
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandrakala, fusillade, 50 lakh, compensation, government , job, demands, mali society, mobster ram lal gurjar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, tonk news, tonk news in hindi, real time tonk city news, real time news, tonk news khas khabar, tonk news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved