संगरूर। संगरूर पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने
नाकेबंदी दौरान तीन मोटरसाईकिल सवार युवको को गिरफ्तार किया है जो मौका देख कर
बाजारों में से राहगीरों से पर्स और मोबाइल फ़ोन छीन कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार
आरोपियों में से एक संगरूर पुलिस लाईन में तेनात एक हेड कांस्टेबल का बेटा भी है। संगरूर सिटी
थाना के इंचार्ज जसविंदर सिंह टिवाना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक
आरोपी एक पुलिस मुलाजिम का बेटा है जोकि अपने साथियों के साथ मिल कर नशे की
लत के चलते छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि अभी एक
आरोपी अभी फरार है। उधर आरोपी
हेड कांस्टेबल के बेटे इंदरजीत सिंह ने भी माना कि उन्होंने शराब के नशे में वारदात को अंजाम
दिया है। इसका उनको पछतावा है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर
पीएम मोदी ने कोविड-19 की तैयारियों को लेकर बैठक की
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope