नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरूवार को आरोप
लगाया कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले सनसनी पैदा करने और आम आदमी
पार्टी के अभियान को बाधित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सीबीआई को
दिल्ली में आप के नेतृत्व वाली सरकार के पीछे लगा दिया है।
[@ Punjab election-गुरू के सामने भाजपा ने शिष्य को ही बनाया उम्मीदवार]
उन्होंने इस
दावे का खंडन किया कि उनकी बेटी सौम्या जैन को दिल्ली सरकार की मोहल्ला
क्लिनिक परियोजना में सलाहकार बनाकर वित्तीय फायदा पहुंचाया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि टाक टू एके कार्यक्रम में भी कोई अनियमितता नहीं
हुई। यह कार्यक्रम आप सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा करने पर आयोजित
किया गया था।
जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा,सौम्या ने मोहल्ला क्लिनिक में स्वयंसेवी
की तरह काम किया। उसने तीन महीने सेवाएं दी और उसे कोई फायदा नहीं पहुंचाया
गया। इस परियोजना के लिए सौम्या के प्रशिक्षण का सारा खर्च मैंने
व्यक्तिगत तौर पर उठाया।
उन्होंने कहा,सभी आरोप निराधार हैं। यह जानबूझकर सरकार को फंसाने और बदनाम
करने के लिए किया जा रहा है। यदि केंद्र को सौम्या और सिसोदिया के खिलाफ
सीबीआई का इस्तेमाल करना था तो यह छह महीने पहले या चार फरवरी के बाद किया
जा सकता था। लेकिन यह पंजाब चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope