• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केन्द्रीय विश्वविद्यालय को लेकर केन्द्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Central University handed over a memorandum to the Union Minister - Shimla News in Hindi

शिमला, नई दिल्ली । पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष प्रो0 प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर, महामंत्री कृपाल परमार, राम कुमार शामिल थे ।शनिवार को मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के मामले में मिला और इस विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी लाने के लिए एक ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री को सौंपा। भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए इस ज्ञापन द्वारा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से अनुरोध किया है कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लम्बे समय से अपरिहार्य कारणों से लटका हुआ है। पूर्व में प्रस्तावित योजना के अनुसार केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनने में किसी को कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा धर्मशाला में बनने वाले नाॅर्थ कैम्पस व देहरा में बनने वाले साउथ कैम्पस दोनों के निर्माण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है, क्योंकि नाॅर्थ कैम्पस में अभी केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में थोड़ा समय लगेगा जबकि देहरा में बनने वाले कैम्पस के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है।
ऐसे में विश्वविद्यालय के अधिकारियों को चाहिए कि वह निर्माण कार्यों में तेजी लायें जिससे लम्बे समय से लटके इस विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से यह आग्रह भी किया कि वह प्रदेश सरकार को भी प्रदेश स्तर पर की जाने वाली औपचारिकताएं जल्दी पूरा करने के निर्देश दें। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के बनने से जिला कांगड़ा शिक्षा के क्षेत्र में नया हब बनने की ओर अग्रसर होगा और देहरा क्षेत्र जो जिला कांगड़ा में विकास की दृष्टि से अन्य क्षेत्रों से थोड़ा पीछे है, वहां पर भी इस स्तर के संस्थान के खुलने से विकास में तेजी आएगी। कांग्रेस सरकार को भी चाहिए कि वह केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण में अड़ंगे न लगाकर सहयोग करें ताकि इस विश्व स्तरीय संस्थान के खुलने से नवयुवकों का भला हो सके। भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया है कि वह सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के पश्चात देहरा में कैम्पस निर्माण के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित करें। पूरा प्रदेश उनके स्वागत के लिए आतुर है। भाजपा नेताओं द्वारा मानव संसाधन विकास मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन संलग्न है।
नोटबंदी को ऐसे रखा गया था सीक्रेट

यह भी पढ़े

Web Title-Central University handed over a memorandum to the Union Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: central university, handed over, memorandum , union minister, shimla news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved