जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को आमेर कुंडा में आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली का दौरा किया । इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने सेना में भाग ले रहे युवाओं को पूरे जोश के साथ भर्ती में भाग लेने की सलाह दी । कर्नल राठौड़ ने कहा कि हर बार की तरह इस बार फिर सेना भर्ती का आयोजन बेहतर तरीके से किया गया है । एक बेहतर संघठन द्वारा भर्ती का आयोजन किया जाता है तो उम्मीदवारों को हर प्रकार की सहूलियत होती है । आज देश भक्ति का माहौल है और इस भर्ती में बड़ी संख्या में करीब 30 हजार युवा भाग ले रहे हैं । भर्ती के आयोजन होने से भर्ती में असफल होने वाले युवाओं को अगली बार फिर से भर्ती में भाग लेने का मौका मिलता है । इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने युवाओं को भर्ती की दौड़ के लिए भी झंडी दिखाकर रवाना किया। कर्नल राठौड़ ने कहा की इस बार सेना भर्ती के लिए पूर्व प्रशिक्षण दिया गया है । कई गावों में भर्ती से पूर्व मैदान तैयार करवाए गए और उनमें सेना भर्ती की तैयारियां कारवाई गई, जिसमें युवा आधिक से अधिक भाग लेकर सेना भर्ती के लिए तैयार हो सकें । इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने सेना के अधिकारियों के साथ जयपुर में आयोजित कारवाई जा रही भर्ती का निरीक्षण किया । इस अवसर पर सेना के अधिकारियों ने बताया की भर्ती विभिन्न चरणों में आयोजित कारवाई जाती है जिससे पूर्ण निष्पकता रहे, जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया प्रयोग में लाई जाती है, साथ ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू से अंत तक ऑनलाइन माध्यम प्रयोग में लिया जाता है । इस अवसर पर सेना के अधिकारी व जवानों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद रहे ।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
सीबीआई ने बीएसएफ के तीन चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
होटल मालिकों ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों को 31 तक कमरे खाली करने को कहा
ईडी ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope