बठिंडा। पंजाब में बठिंडा शहर के आशीर्वाद पैलेस में शनिवार देर रात शादी
समारोह में गोली चलने से एक ऑर्केस्ट्रा डांसर की मौत हो गई। घटना उस समय
हुई जब स्टेज पर चार लडकियां डांस कर रही थीं। अचानक स्टेज के बिल्कुल
सामने 12 बोर की रिवॉल्वर से फायरिंग हुई जो स्टेज पर डांस कर रही लडकी को
लग गई और मौके पर ही डांसर की मौत हो गई।
गोली चलाने वाला आरोपी युवक तुरंत रिवॉल्वर फेंककर घटनास्थल से फरार हो
गया।
बताया जा रहा है कि बरनाला के एक परिवार की ल़डकी की शादी थी। स्टेज
पर डांस चल रहा था तभी अचानक एक ल़डके ने हवा में फायरिंग की लेकिन गोली
चली नहीं। बाद में जैसे ही उसने बंदूक सीधी की गोली चल गई और स्टेज पर डांस
कर रही ल़डकी की मौत हो गई। घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और
पुलिस की मौजूदगी में ही फेरों की रस्म पूरी कराई गई।
यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर लडकी को गोली मारी। इन दोनों दृष्टिकोण
से पुलिस जांच कर रही है। डांसर का शव देर रात सिविल अस्पताल लाया गया।
पुलिस भी आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। बटिंडा के एसएसपी के मुताबिक,
आरोपी नशे में थे। चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें मुख्य
आरोपी, उसके 2 दोस्त और पैलेस का मालिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों से पूछताछ के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जिस डांसर को गोली मार दी गई, वह दो महीने की प्रेगनेंट थी। बताया जा रहा
है कि 22 साल की डांसर ने दूल्हे के भाई के साथ डांस करने से मना कर दिया
था, इसी वजह से उसको गोली मार दी गई।
# खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी
सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos
हंगामे के चलते लोक सभा, राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11बजे तक स्थगित
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट ने OROP के एरिअर के भुगतान पर केंद्र के सीलबंद नोट को किया अस्वीकार
Daily Horoscope