कानपुर। नया साल का पहला दिन भक्तिमय रहा, सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने तरीकों से नया साल मनाया। शहर के प्रतिष्ठित मन्दिरों, चर्च, गुरुद्वारा, मस्जिदों में प्रार्थना सभाएं की गई। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर शुभकामनाएं दी। साल का पहला दिन लोगों के लिए बहुत खास अहमियत रखता है। बीते वर्ष में जो उन्होंने देखा और जिस तरह से अपने परिवार व खुद को संभाला ऐसा पल उनके जीवन में दोबारा ना आये। यह साल सभी के लिए लाभदायक हो इसकी कामना करने के लिए शहरवासी मन्दिर, मस्जिद, गिरिजाघर, गुरुद्वारे में दिखे। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना कर सुख समृद्धि की कामना की। बिरहाना रोड़ निवासी पूजा ने बताया कि यह साल कानपुरवासियों को लिए शुभ हो और हर प्रकार की खुशियों लायें।
चमनगंज के इमरान ने बंद जुबां से कहा कि बीते वर्ष जो उन्होंने हालात देखे है अल्लाह उन्हे दोबारा कभी ना दिखाएं और देश में अमनशांति बनी रहे। भगवान से प्रार्थना के बाद सभी एक-दूसरे को न्यू ईयर की बधाई देते दिखे। [@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
पर्यटन स्थलों पर लगी भीड़
साल का पहला दिन और रविवार की छुट्टी होने पर बिठूर स्थल, चिड़ियाघर, गंगा बैराज सहित शहर के कई पर्यटन स्थलों पर शहरवासियों की भीड़ जुटी रही। नए साल को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कई जगहों पर पुलिस तैनात रही।
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope