• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्कूलों में लगेंगी बायोमीट्रिक मशीनें और सीसीटीवी कैमरे

CCTV and Biometric Machines will have in schools - Bilaspur News in Hindi

वर्तमान में जिला के 6 स्कूलों में बायो मीट्रिक मशीनें स्थापित कर दी गई हैं तथा इसके अतिरिक्त 30 और मशीनें शिक्षा विभाग को प्राप्त हुई हैं। चरणबद्ध तरीके से सभी स्कूलों में बायो मीट्रिक मशीनें स्थापित की जाएंगी। साथ ही जिला में नकल की प्रवृति को रोकने के लिए कठोर पग उठाए जा रहे हैं ताकि शिक्षा की गुणवत्ता व अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। इस श्रृृंखला में जिला के 10 चयनित स्कूलों में आगामी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवाए जाएंगे। यह उदगार आज उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थानीय बचत भवन में शिक्षा विभाग के साथ आयोजित किए गए प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधत करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में प्रशिक्षित व योग्य शिक्षक हैं जो बच्चों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करके उनके सार्वभौमिक विकास के लिए सदैव तत्पर हैं। अभिभावकों से आग्रह है कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के साथ-2 प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में छठी कक्षा से जमा दो कक्षाओं तक कुल 28 हजार 385 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें 14 हजार 351 छात्र तथा 14 हजार 34 छात्राएं हैं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीनें स्थापित की जाएंगी ताकि अध्यापकों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला बिलासपुर अन्य जिलों की तुलना में अग्रिम पंक्ति में है।

परीक्षाओं के परिणामों का ब्यौरा दिया
गत वर्ष की परीक्षाओं के परिणामों का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष, 2015-16 में राज्य के जमा दो के कुल 10 मैरिट स्थानों में पांच स्थान जिला के बच्चों ने प्राप्त किए जबकि दसबीं कक्षा के 10 बच्चों ने मैरिट हासिल की।उन्होंने बताया कि जिला में जमा दो कक्षा के 20 स्कूलों तथा दसबीं कक्षा के 6 स्कूलों क परिणाम शत प्रतिशत रहे हैं।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य प्रायोजित अंबेडकर मेधावी छात्रवृति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृृष्ट छात्रवृति, ठाकुर सेन नेगी उत्कृृष्ट छात्रवृति, इंदिरा गांधी उत्कृृष्ट छात्रवृति योजना, कल्पना चावला छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, महाऋषि बाल्मीकि छात्रवृति योजना, आईआरडीपी स्कोलरशिप योजना तथा राजीव गांधी डिजीटल स्टूडैंटस योजनाओं की भी विस्तृृत रूप से जानकारी दी तथा केन्द्रीय प्रायोजित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं को भी प्रैस के साथ सांझा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला के सभी सरकारी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र के आरंभ होते ही विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-CCTV and Biometric Machines will have in schools
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy, rigwed thakur, media, himachal pradesh, state news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bilaspur news, bilaspur news in hindi, real time bilaspur city news, real time news, bilaspur news khas khabar, bilaspur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved