कानपुर। कानपुर देहात में हुए दो रेल हादसों के साथ मंधना में पटरी काटे जाने की जांच करने शुक्रवार सीबीसी के साथ सीबीआई की टीम कानपुर पहुंची। मौके पर पहुंचकर टीम ने ट्रैक के साथ दुर्घटनास्थल का मुआयना किया और रेलवे कर्मियों के बयान दर्ज किए। [@ EXCLUSIVE: क्या धरतीपुत्र की पकड़ अपने ही शिष्यों पर कमजोर पड़ गई है ?]
पुखरायां व रूरा में एक्सप्रेस ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने व मंधना के नारामऊ में बीते दिनों आरी से पटरी काटने का प्रयास किया गया था। इन सभी घटनाक्रमों को लेकर रेलवे मंत्रालय काफी गंभीर है। दुर्घटनाओं व पटरी काटे जाने के प्रकरण की जांच कर रहे रेलवे के मुख्य सरंक्षा आयुक्त पीके आचार्या व शैलेश कुमार पाठक कर रहे हैं। कानपुर परिक्षेत्र में बढ़ रही रेलवे घटनाएं व पटरी काटने के मामले में सीबीसी जांच के साथ शुक्रवार को प्रकरणों की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची।
आबकारी नीति घोटाला : सीबीआई मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 3अप्रैल तक बढ़ाई गई
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope