चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि सीबीआई की ताजा छापेमारी राजनीतिक द्वेष से की गई दमनकारी कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस ने अच्छे दिन देखे हैं तो बुरे दिनों से भी गुजरी है, लेकिन पार्टी ने बुरे दिनों में भी भयभीत हुए बिना विरोधियों के षड्यंत्र का डटकर मुकाबला किया। हुड्डा ने कहा फिर वे तो ऐसे स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं, जिन्होंने ताउमर संघर्ष किया है। भाजपा यह अच्छी तरह से समझ ले कि वे किसी भी ऐसी कार्रवाई से दबने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सीबीआई छापेमारी अदालत का फैसला नहीं है। वे उचित प्लेटफार्म पर अपना पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे। सरकार तसल्ली से जांच करवा ले। वे पूरा सहयोग करेंगे और किसी तरह का अवरोध नहीं करेंगे, ताकि सच्चाई जल्द लोगों के सामने आए। हुड्डा ने कहा कि आज की छापेमारी के बाद जो लोग ज्यादा खुशी दिखा रहे हैं वो जल्दी ही गायब हो जानी है, क्योंकि सांच को कोई आंच नहीं है। झूठ की बर्फ सच्चाई के सूर्य के आते ही पिघल जाएगी।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope