बेंगलुरू। कर्नाटक द्वारा तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विरोध में दो दिनों तक हुई हिंसा के बाद देश के प्रौद्योगिक केंद्र बेंगलुरू में बुधवार को सामान्य स्थिति बहाल हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम उपनगरों को छोडक़र शहर के सभी इलाकों में दुकानों, होटलों और निजी प्रतिष्ठानों के खुलने के साथ ही शहर में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम उपनगरीय इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार तक कर्फ्यू लागू रहेगा।’’ बस, टैक्सी, ऑटो और मेट्रो रेल सेवा बहाल होने के साथ हजारों लोग कार्यालय और कार्यस्थल पर जाने के लिए शहर में चारों ओर आते-जाते दिखे।
महिला टी20 विश्वकप : हरमनप्रीत का अर्धशतक बेकार, भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में
अगर इजाजत मिली तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव
राजकीय सम्मान से सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी
Daily Horoscope