भरतपुर। कस्बा भुसावर में हलवाई की एक दुकान में गुरुवार देर रात एक युवक चोरी की नीयत से घुस गया। वह अपने मकसद को अंजाम देकर बाहर निकलता उससे पहले पहुंची पुलिस ने उसे दुकान में ही दबोच लिया। पीडि़त हलवाई मुरारी लाल ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी दुकान के अंदर कोई है। सूचना पर वह दुकान पर पहुंचा। वहां कस्बा निवासी राजकुमार उर्फ गेरू पंडित दुकान के अंदर मिला। बताया गया कि उसी समय वहां पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे पकडक़र रात को थाने ले गई। [@ ग्राम्य देव ने की राजनीति में भारी उथल पुथल की भविष्यवाणी]
थाना प्रभारी रामनिवास मीना ने बताया कि युवक कस्बे की कई दुकानों में पहले भी चोरी कर चुका है। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। राजकुमार ने पूछताछ में बताया कि मुरारी हलवाई की दुकान में रखा कलाकंद व गाजर का हलवा खाया और दो डिब्बों में पैक भी कर लिया था, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर उसे पकड़ लिया।
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली बड़ी राहत, चार्ज शीट में नहीं है नाम, एनसीबी को नहीं मिले कोई सबूत
आय से अधिक संपत्ति का मामला : हरियाणा के पूर्व सीएम चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख रुपये का जुर्माना
वीवीएसएस ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामग्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
Daily Horoscope