इलाहाबाद। इलाहाबाद मण्डल के प्रतापगढ सदर विधायक व सपा प्रत्याशी
आचार संहिता के उल्लंघन में बुरी तरह फंस गये हैं। विधायक समेत 6 नामजद व 100
अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहित के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस
ने मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी प्रेषित कर दी है। जो अब चुनाव आयोग को भेजी
जायेगी।
समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन ने प्रतापगढ सदर सीट से मौजूदा विधायक
नागेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना को प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को मुन्ना
विधायक व समर्थक कोहड़ौर में बगैर इजाजत के चुनावी जनसभा कर रहे थे। पुलिस ने मामले
की वीडियोग्राफी कराते हुये आदर्श आचार संहिता तोड़ने का मामला दर्ज किया है।
कोहड़ौर में
चल रही थी जनसभा
प्रतापगढ के कोहड़ौर इलाके में आयोजित सपा की चुनावी जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं की
भारी भीड़ जुटी थी। जबकि स्थानीय लोग भी एकत्रित हुये थे। बिना सुरक्षा व्यवस्था के
चल रही जनसभा के बीच नारेबाजी भी होती रही। गनीमत रही कि जनसभा से पहले भाजपाईयों
का दल भी उधर से गुजरा। अन्यथा टकराव की स्थिति भी बन सकती थी।
इन पर
मुकदमा दर्ज
सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी विधायक नागेन्द्र सिंह उर्फ़ मुन्ना
के अलावा पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिनमे रमेश यादव, रमेश पाठक, बबलू पाठक,
पारस यादव और सईद शामिल हैं। जबकि 100 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध भी
रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बिहार में महापर्व छठ पर दिखी सूर्योपासना की अनूठी छटा
छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद
शाहरुख खान धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने फैजान से पूछताछ की, कहीं नहीं ले जाया गया: सीएसपी अजय कुमार
Daily Horoscope