आगरा। एक्सिस बैंक की कमला नगर शाखा के सहायक प्रबंधक (सेल्स) पर चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। आयकर विभाग का नोटिस आने पर उन्हें जानकारी हुई। उनके प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सहायक प्रबंधक (सेल्स) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह मामला नोटबंदी से पहले का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लायर्स कालोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता फौरन सिंह तांगर ने बताया कि एक्सिस बैंक, कमला नगर शाखा में उनके बेटे राजेश तांगर के एकाउंट हैं। आरोप है कि सहायक प्रबंधक (सेल्स) वरुण जैन ने राजेश तांगर से कहा कि वह उसका एक स्पेशल एकाउंट खुलवाना चाहता है। इसके कई फायदे होंगे। लोन भी आसानी से मिलेगा। इस पर उसने खाता खुलवा लिया। वरुण जैन के कहने पर कई चेक पर साइन कर चेक बुक उसी को दे दी, ताकि लोन मिलने में काम आ सके। खाते में पांच लाख रुपये जमा थे। राजेश ने चेक से पांच लाख रुपये निकाल लिए।[@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope