बीकानेर। न्यायालय में शुक्रवार को क्रिकेट सट्टा और हवाला कारोबारी नोखा के झंवर बंधुओं के साथ काले कारोबार में लिप्त बुकी संतोष सुराणा की जमानत पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान आरोपी के वकील ने जमानत की अर्जी पेश की।
न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी संतोष सुराणा को जमानत पर रिहा कर दिया। गौरतलब रहे कि क्रिकेट बुकी और हवाला कारोबारी शिव झंवर, रामलाल झंवर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके गिरोह में शामिल लोगों को सूचीबद्ध किया था। पिछले दिनों पता चला था कि क्रिकेट सट्टे में शामिल लोग पुलिस से बचने के लिए मुंबई भाग गए हैं। पुलिस लगातार उनके पीछे रही और कोटगेट थाने के एसएचओ सुरेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम को मुंबई भेजा गया। इस टीम ने वहां एक होटल में दबिश देकर गंगाशहर निवासी संतोष सुराणा, नवरतन बैद, सोनी सींगियों का मोहल्ला निवासी गिरिराज कोठारी और दम्माणियों का चौक निवासी पूनमचंद दम्माणी उर्फ धोनी को गिरफ्तार किया। रिमांड लेने के बाद गुरुवार को बुकी गंगाशहर निवासी संतोष सुराणा को कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया और तीन निर्दोष व्यक्तियों को पूछताछ करके छोड़ दिया गया।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope