हमीरपुर। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत करेर गांव के एक परिवार के साथ ढाबे पर हुई मारपीट का मामला गर्मा गया है। पीड़ित परिवार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के दरबार पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां मिनी सचिवालय के बाहर उन्होंने रोष जताते हुए नारेबाजी भी की।
पीड़ित सीताराम की ओर से शिकायत पत्र में कहा है कि वह अपने ढाबे पर करीब 1:00 बजे उपस्थित थे। इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और खाना देने की मांग उठाने लगे लेकिन खाना खत्म होने के कारण उनसे कहा गया कि वह ढाबे को बंद कर रहे हैं।
ग्रामीण हरबंस लाल, रमन कुमार ,सूरज, सुखदेव, राजकुमार, रतन चंद, सुनील कुमार, कमलदेव, वीरेंद्र, गुरमीत, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में मांग उठाई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय में पहुंचकर रोष जताते हुए कहा कि वह पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। इन लोगों का आरोप है कि पीड़ित सीताराम घायल है और घर पर हैं। सीएचसी भोटा में मारपीट के बाद फर्स्ट-एड देने के बाद हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मारपीट के दौरान सीताराम और उनका बेटा नरेश कुमार वहां मौजूद थे जिन्हें घायल किया गया।
लोगों ने डीसी से मिलकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं जिनके ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं उन्होंने इन्हें खारिज करते हुए कहा है कि संबंधित लोगों की ओर से ही उन पर हमला किया है। पुलिस ने क्रास केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । एसपी भी पुलिस टीम सहित गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुकी है।
उधर डीसी हेमराज बैरवा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वह कानून पर भरोसा रखें और जो भी जांच में दोषी होगा उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा को स्पष्ट बहुमत ,भाजपा की 115,कांग्रेस की 69 सीट पर जीत
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 163,कांग्रेस की 66 सीटों पर जीत
अशोक गहलोत की पसंदीदा प्रत्याशियों को टिकट दिलवाने की जिद कांग्रेस को ले डूबी : लोकेश शर्मा
Daily Horoscope