धौलपुर। जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली एक पिकअप गाडी में अवैध शराब जा रही है। जिस सूचना पर पुलिस ने मासलपुर रोड पर नाकाबंदी की तो एक पिकअप गाड़ी जाती हुई दिखाई दी। गाड़ी का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें देशी शराब की पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस ने भागे गए आरोपियों की पहचान रविन्द्र और विनोद के रूप में की जो पिकअप से अवैध शराब को आगरा ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर शराब माफियाओं की तलाश शुरू कर दी है।
[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर मदन दिलावर ने कहा, 'मध्यम वर्ग के लिए हो रहा काम'
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope