नवांशहर। बंगा - फगवाड़ा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर आज एक
कार डिवायडर के साथ टकरानो के साथ एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। इंडिका
कार को रोहित शर्मा पुत्र नवीन शर्मा निवासी डिफेंस
कालोनी जालंधर चला रहा था जो कि जालंधर से नवांशहर की तरफ़ आ रहा था । अपनी कार सहित बंगा पहुंची दुर्घटना स्थल के पास उसकी कार सड़क में
बने डिवायडर के साथ जा टकराई। जिसके साथ रोहित शर्मा की मौके पर ही मौत हो
गई।
मौके पर आने जाने वाले राहगीरों ने बताया कि टक्ककर इतनी भयानक था
कि नौजवान का शव गाड़ी में से निकालने के लिए 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों
और पुलिस को ड़ेड़ घंटे से ज़्यादा का समय लगा। शव को थाना सीटी पुलिस के
एसएचओ भूषण शेखड़ी ने शव को अपने कब्ज़ा में ले कर सिविल अस्पताल बंगा
में पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया और आगे की कार्यवाही शरू कर दी है।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :खास खबर Exclusive : कैसे बढ़ रहे हैं पीएम नरेन्द्र मोदी अपने एजेंडे की ओर
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
काले कपड़े पहनकर विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक किया मार्च..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope