जैंतीपुर
/ मजीठा। बहुजन समाज पार्टी के जि़ला कोआर्डिनेटर और 2012 में
बीएसपी की तरफ से हलका मजीठा से विधानसभा चयन लड़ चुके दलित नेता सर
सीतल सिंह चाचोवाली समेत सैंकड़े परिवार शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए। [@ पंजाब चुनाव विशेषः लंबी में होगा त्रिकोणात्मक मुकाबला, बादल को घेरा]
हलका मजीठा से अकाली उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया की चयन मुहिम को
तगड़ा हुलारा दिया है। चाचोवाली में किये गए प्रभावशाली रैली दौरान सरदार
मजीठिया ने दलित भाईचारो के नेताओं का पार्टी में गर्मजोशी के साथ स्वागत
किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ इरादे वाले दलित नेता सीतल सिंह चाचोवाली की
तरफ से अकाली दल में आने साथ पूरे मजीठे हलके में ही उन को अच्छा हुलारा
मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरदार चाचोवाली दलित वर्ग की समस्याएँ को गंभीरता के
साथ लेते रहे हैं।
इस मौके स: चाचोवाली ने कहा कि उसने 25 साल बीएसपी
में रह कर दलित समाज की सेवा की है और अब वह प्रकाश सिंह बादल की दलित
भाईचारे समर्थन की नीतियां और मजीठिया की तरफ से ईमानदारी के साथ हलके में
कराए गए विकास से प्रभावित हो कर अकाली दल में आए हैं। उन्होंने कहा कि जो
भी पार्टी की तरफ से जि़म्मेदारी दी जायेगी उसे वह तन देह के साथ
निभाएंगे।
इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते स: मजीठिया ने
कल के रोड शो को सफल करन और इलाका निवासियों की तरफ से अपने आप सडक़ पर
उतर कर उन को प्यार देने के लिए धन्यवाद करते कहा कि लोगों ने रोड शो के
पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं । गत 12 सालों दौरान ऐसा शो कभी नहीं देखा,
हर सडक़ पर अकाली भाजपा वर्करों का उतर आना मेरे और मेरे परिवार के लिए मान
वाली बात है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope