• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मकर सक्रांति पर शमशरी महादेव की भविष्वाणी, देश में बढ़ेगा भाईचारा, फसल उत्पादन में होगी वृद्धि

Capricorn on Skranti Smsri Mahadev predicts, will grow in the country, brotherhood, will increase crop production - Kullu News in Hindi

कुल्लू (धर्मचंद यादव)। जिला के आनी उपमंडल के प्रमुख देवता शमशरी महादेव ने अपने गुर के माध्यम से मकर सक्रांति के पावन मौके पर भविष्वाणी की है कि इस साल प्रदेश व देश में भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा और फसल उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी होगी जो जनमानस के लिये काफी लाभदायक साबित होगा। उल्लेखनीय है कि आनी के प्राचीन एवं ऐतिहसिक शमशरी महादेव मन्दिर में मकर सक्रांति देव पर्व पर देववाणी एवं धार्मिक कारज का आयोजन हुआ। जिसमें इलाके के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
देवता के कारदार सन्तोष ठाकुर ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व पर देवता ने गुर के माध्यम से नववर्ष की भविष्वाणी की। जिसमें बताया गया कि साल 2017 में देवी देवता के आशीर्वाद से अधिक फसल, सुख शांति व सुख समृद्वि बढ़ेगी और लोगों में धार्मिक आयोजनों के प्रति भी आस्था बढ़ेगी। इसके अलावा देवता गुर ने कहा कि आपसी भाईचारा, देश प्रेम से भारत देश पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा। देवता के 14 सियानों कारदारों, कमेटी सदस्यों ने नये साल की योजना सूची भी तैयार की है, जिसमें देवता शमशरी महादेव के होने वाले मेलों व त्यौहारों पर चर्चा की गई।
मकर सक्रांति पर्व पर आनी के खेगसू माता मन्दिर, बाड़ी दुर्गा माता मन्दिर,शयौलपुत्री माता मन्दिर सहित सभी मन्दिरों में सैकड़ों श्रद्धालू पर्व मनाने में शामिल हुए। इसके अलावा जिला के बंजार, सैंज, मणिकर्ण, लगघाटी व मनाली आदि इलाकों में भी मकर सक्रांति के मौके पर विभिन्न देवताओं के मंदिरों में देवखेल का आयोजन हुआ और देवताओं ने श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
गौरतलब है कि मकर सक्रांति के मौके पर एक माह के लिये स्वर्ग प्रवास पर गये देवी-देवता अपने-अपने स्थान पर लौटते हैं। इस दौरान देवी देवताओं में मंदिरों के कपाट एक माह के लिये पूरी तरह से बंद रहते हैं। मकर सक्रांति के मौके पर देवी देवताओं के स्वर्ग प्रवास से लौटने पर मंदिरों को सजाया जाता है और पूरे विधि-विधान से देवताओं की स्वर्ग प्रवास से लौटने पर पूजा-अर्चना की जाती है।
इस मौके पर देवी देवता साल भर होने वाले घटनाक्रम की भविष्वाणी अपने गुर के माध्यम से करके जानकारी देते हैं। मकर सक्रांति के मौके पर देवता से आशीर्वाद लेने के लिये मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इसके अलावा जिला के धार्मिक स्थलों मणिकर्ण, कलाथ, ब्यास व पार्वती नदी के संगम भुंतर में भक्तों के संग देवताओं ने पवित्र स्नान किया।

[@ Exclusive- दंगल से जगा हरियाणा में उम्मीदों का मंगल]

यह भी पढ़े

Web Title-Capricorn on Skranti Smsri Mahadev predicts, will grow in the country, brotherhood, will increase crop production
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: capricorn, skranti, smsri, mahadev, predicts, grow, country, kullu news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kullu news, kullu news in hindi, real time kullu city news, real time news, kullu news khas khabar, kullu news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved