हिसार। चुनाव आयोग ईआरओ-नेट सॉफ्टवेयर को लांच किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अब सैंट्रल लेवल की मतदाता सूची तैयार होगी। संबंधित अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदाता का पूरा विवरण कहीं बैठकर देख सकेगा।
इस साफ्टवेयर से सबसे प्रमुख लाभ यह होगा कि कोई भी व्यक्ति अपना मतदाता कार्ड देश के किसी भी कोने में बनवा ले, वह मतदाता यदि दूसरी जगह कार्ड बनवाने की कोशिश करेगा तो वह पकड़ा जाएगा। उसका दूसरी जगह मतदाता कार्ड नहीं बन पाएगा। इस सॉफ्टवेयर को लागू करने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा इसे 19 दिसम्बर को लॉन्च करेगा। इस संबंध में आज चण्डीगढ से आए सिस्टम एनॉलिस्ट सोमनाथ अरोड़ा व संजय कुमार ने भारत चुनाव आयोग की ओर से तैयार किए गए ईआरओ-नेट के बारे में मल्टीमीडिया के माध्यम से हिसार मंडल के पांचों जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण लेने वालों में चुनाव कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं प्रशिक्षण संबंधी बैठक के पश्चात उन्होंने विशेष बातचीत कर इस सॉफ्टवेयर की सभी खूबियों के बारे में बताया।
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर
अदाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर विपक्ष का विरोध, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मोहन भागवत ने दो प्रमुख किलों के मॉडलों का किया उद्घाटन
टीडीपी ने केंद्रीय बजट पर विरोधाभासी रुख के लिए वाईएसआरसीपी नेताओं का मजाक उड़ाया
Daily Horoscope