बीकानेर। ऊंट उत्सव में देशी-विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए जूनागढ़ के सामने स्थित क्राफ्ट बाजार में भवई नृत्य की प्रस्तुति के दौरान विदेशी मेहमान भी खुद को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ ठुमके लगाने लगे। उत्सव में अधिक से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों को आमंत्रित करने की श्रंृखला में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा नवाचार करते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोक संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया गया। इसके तहत नंदलाल एंड ग्रुप द्वारा भवई नृत्य एवं घूमर की प्रस्तुतियां दी गई। इसी प्रकार पिथरासर के असलम खां एंड ग्रुप ने कालबेलिया और लंगा के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रामुग्ध कर दिया। अनेक देशी-विदेशी मेहमानों में इन पलों को मोबाइल में कैद करने की होड़ देखने को मिली। क्राफ्ट बाजार के मुख्य द्वार पर सजे-धजे ऊंटों और रोबीलों ने आगंतुकों का स्वागत-सत्कार किया।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
प्रधानमंत्री का शनिवार को भोपाल प्रवास,भोपाल-नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
Daily Horoscope