• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फोन पर ठगने वाला गिरोह पकड़ा, दूसरे राज्यों के लोग थे निशाने पर

Call cheating gang caught other states were on target - Agra News in Hindi

आगरा। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह लकी ड्रा के नाम पर ठगी करता था। उत्तर प्रदेश को छोड़ आसपास के राज्यों के लोगों को इसका शिकार बनाया जाता था। पुलिस ने हरीपर्वत स्थित इस ठगने वाली कंपनी के दफ्तर पर छापा मारकर छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इंदौर की रहने वाली छाया पाटिल ने पुलिस में ठगी की शिकायत की थी। पुलिस ने ऑफिस में छापा मारा। यहां चार महिला और दो पुरुष कर्मचारी काम करते मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर ऑफिस से कुछ दस्तावेज और लैपटाप भी कब्जे में लिए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवतियों ने बताया कि उन्हें पांच से आठ हजार रुपये की नौकरी पर रखा गया था।

पुलिस दिल्ली में रहने वाले गिरोह के सरगना की तलाश में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि यह ठगी का बड़ा गिरोह है। ऑफिस से एक लाख मोबाइल नंबर लिखी डायरी मिली है। इससे ही लोगों को कॉल कर जाल में फंसाया जाता था। ठग गिरोह के ऑफिस से मिली डायरी में लिखे गए नंबर राजस्थान, मध्यप्रदेश और बिहार के हैं।

छाया ने बताया कि पंद्रह दिन पहले उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह स्नैप डील से बोल रहा है। आपका लकी ड्रा निकला है। उसने लकी ड्रा में चार विकल्प दिए। फ्रीज, एलसीडी और मोबाइल में से छाया ने आइफोन चुना। कॉल करने वाले के कहने पर उन्होंने स्नैप डील पर चार हजार रुपये का सामान पसंद कर बुक करा दिया।

अनजान कॉलर ने महिला से डेविट कार्ड का सीवीवी नंबर और वन टाइम पासवर्ड भी पूछ लिया और खाते से चार हजार रुपये पार कर लिए। छाया के कॉल करने पर उसने कहा कि अभी उन्हें दस हजार रुपये और जमा करने होंगे तब आइफोन उनके घर पहुंचेगा। वे समझ गईं और डील निरस्त कर चार हजार रुपये वापस मांगे। जब रुपये वापस नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की।

[@ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Call cheating gang caught other states were on target
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: call, cheating, gang, caught , other, states, target, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, agra news, agra news in hindi, real time agra city news, real time news, agra news khas khabar, agra news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved