• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अध्यापिकाओ से लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश

busted a gang robbed the teacher - Amethi News in Hindi

अमेठी। शहर की पुलिस ने स्कूल की अध्यापिकाओं से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश का 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों से पुलिस ने हथियार व कारतूस भी बरामद किए हैं। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने 5000/- रू. पुरस्कार की घोषणा की है।

लुटेरों ने 26 दिसंबर 2016 को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के स्कूल टीकरमाफी से और 27 दिसंबर 2016 मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के ग्राम चकबेहर स्कूल की अध्यापिका से मारपीट कर सोने की चेन व मोबाइल लूट लिया था। एक के बाद एक हुई इन वारदातों ने पुलिस को चैलेंज किया।

पुलिस अधीक्षक अमेठी संतोष कुमार सिंह ने वारदातों के खुलासे के लिए खुद निगरानी की। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक सी0पी0 जैसल थाना संग्रामपुर को लगाया । स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव को सूचना मिली कि 3 संदिग्ध व्यक्ति टीकरमाफी से चलकर संग्रामपुर चन्डेरिया के रास्ते से जाने वाले है। सूचना के आधार पर स्वाट/सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव टीम लेकर वहां पहुंचने के लिए निकले। उन्होंने प्र0.नि0 संग्रामपुर व चौकी प्रभारी टीकर माफी को भी सूचना दी कि आप लोग तुरंत चन्डेरियापुल पर मिलें।

पुलिस टीम चन्डेरियापुल से थोड़ा पहले रूक कर उनका इन्तजार करने लगी तो एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखे। मुखबिर का इशारा पाकर तीनों व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अनिरूद्व सिंह पुत्र राम सिंह निवासी पूरे बाछिल पुन्नूपुर थाना संग्रामपुर, अमेठी, विपिन सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह नि. शीतलाबक्स का पुरवा थाना संग्रामपुर अमेठी और मोहित सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह नि. अजीत नगर थाना सदर मोड़ थाना कोतवाली प्रतापगढ़ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम लोग जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली व अमेठी क्षेत्र में घूम-घूमकर अपराध करते है। हम लोगो को जो माल मिलता उसे इलाहाबाद व प्रतापगढ़ में फेरी लगाने वालों को टुकड़ों में धीरे-धीरे बेचा जाता है।

स्कूल की अध्यापिकाओं से ही लूट का कारण पूछा गया तो बताया कि स्कूल की टीचर ज्यादातर अकेली रहती है और स्कूल सुनसान स्थान पर रहता है और अधिकतर स्कूल की मस्टराइन सोने के जेवर पहनती है, जिन्हे लूटने में हम लोगों बहुत आसानी रहती है। इसी कारण हम लोग स्कूलों की मस्टराइन को ज्यादा टारगेट करते है।

गिरफ्तार करने वाली टीम1- प्र0नि0 सी0पी0 जैसल थाना संग्रामपुर, व उनकी टीम अमेठी । 1- उ0नि0 सुनील कुमार, प्रभारी सर्विलांस/स्वाट, (क्राइम ब्रान्च) जनपद अमेठी।2- उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह प्र0चै0 टीकरमाफी, संग्रामपुर 1- का0 नीरज कुमार, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।2- का0 सोनू यादव, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।3- का0 अमित मिश्रा, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।4- कां0 अभिषेक सिंह, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।5- कां0 राजेष यादव, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।6- कां0 किषन गोस्वामी, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।7- कां0 सुधीर कुमार पटेल, क्राइम ब्रान्च, अमेठी।


[@ तैमूर ने 1399 में कांगडा को कब्जाकर दोनों हाथों से लूटा]

यह भी पढ़े

Web Title-busted a gang robbed the teacher
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: busted, gang, robbed, teacher, amethi, sp santosh kumar singh , up news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved