भीलवाड़ा । अप्सरा कॉम्पलेक्स के पास एक साड़ी व्यवसायी से पिछले पखवाड़े 15 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग लूटने का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों के अलावा 4 को बापर्दा रखा है। इनके दो और साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
लूट की वारदात का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा ने कहा कि 7 अक्टुबर को अप्सरा कॉम्पलेक्स स्थित साक्षी साडी सेन्टर के संचालक अपनी दुकान का कलेक्शन 15 हजार रूपये लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान दो बाईक पर आये 6 लुटेरों ने उनसे बैग छीनकर फरार हो गये। इसकी सूचना पर उप पुलिस अधिक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने मुखबीर की सूचना और तकनिकी जानकारी के आधार पर पुर के रहने वाले देवेन्द्र उर्फ सांवरा विश्नोई,सुनील सोनवाल,शंकर गाडरी व फतहनगर जिले के लदाना गांव निवासी मुकेश जाट, मनोहर वैष्णव व जीतू का गिरफ्तार किया। शर्मा ने यह भी कहा कि इनसे माल की बरामदगी के बारे में पुछताछ जारी है और जल्द ही रूपये बरामद कर लिये जायेगें। इनसे गहनता से पुछताछ की जायेगी जिसमें कई ओर राज खुलने की संभावना है।
दो दिवसीय चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, शी जिनपिंग ने दिया न्यौता
पानी के लिए महाराष्ट्र में प्रदर्शन, वाहनों में तोडफोड, इन राज्यों में भी संकट
आईपीएल-11 चेन्नई ने हैदराबाद को 4 रनों से हराया
Daily Horoscope