अजमेर। यहां दरगाह बाजार में एक बुर्काधारी महिला एक भिखारी महिला को दुधमुंहा बच्चा यह कहकर सौंप कर गायब हो गई कि वह दरगाह परिसर से अपनी बच्ची को लेकर वापस आ रही है। काफी देर तक महिला बच्चे को लेने के लिए नहीं लौटी तो भिखारी महिला ने दुकानदारों को मामले की जानकारी दी। दुकानदारोंं ने बच्चे को दरगाह थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस भिखारी महिला के बयान के आधार पर बुर्काधारी महिला की तलाश कर रही है। बच्चे को सौंपकर गायब होने वाली महिला भिखारी के पास एक थैला भी रखकर गई थी, इसमें बच्चे के कपड़े और अन्य सामान है। दरगाह थाने में महिला कांस्टेबल बच्चे की देखरेख कर रही है। दरगाह बाजार में दुकान के सामने बैठकर भीख मांग रही महिला की गोद में करीब दो महीने का बच्चा बिलख-बिलख का रो रहा था। भिखारी महिला बच्चे को कभी प्यार से तो कभी डांट कर चुप कराने की कोशिश कर रही थी। काफी देर तक बच्चा रोता रहा तो दुकानदारों ने महिला भिखारी से पूछताछ की। भिखारी ने बताया कि एक बुर्काधारी महिला उसे यह बच्चा सौंप कर गई है। बुर्काधारी महिला ने बच्चा यह कहकर संभलाया था कि वह दरगाह परिसर से उसकी बच्ची को लेकर वापस आएगी तब बच्चा ले लेगी। महिला एक थैला भी रखकर गई, जिसमें बच्चे के कपड़े और अन्य सामान है। दुकानदारों ने दरगाह थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने महिला भिखारी से बच्चा कब्जे में ले लिया और उसके बयान के आधार पर बुर्काधारी महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बच्चे को शिशु गृह में सुरक्षित रखवाया गया है। बच्चा लडक़ा है और करीब दो महीने का है।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope